आसमां


उफ्फ आज का ये आसमां
खुद तो रंगीन था ही
मुझे भी रंगीन करदिया
मैं तो कमरे में बैठ समय काट रहा था
वहां वोह अपने रंगो में जी गया
आसमां के दिल का दिलचस्प किस्सा है
जो थोड़ा थोड़ा हर किसी का हिस्सा है
क्यों होता है नीला,क्यों होता है लाल
क्यों रहता कोरा सफेद
क्या है इन रंगो का राज
या निकलने वाला है, बाहर कोई खास
जिसे लुभाने को बदला है अंदाज
कुछ लोग हर दिन चांद नही देखते
अपने रंग मैं रंगा आसमां नही देखते
सिर्फ पूनम के सुंदर चांद को देखने का क्या फायदा
जब हर दिन उसे अपनी सुंदरता मैं ढलते हुए न देखते
ये चांद किसी की माशूका है
या है वोह कोई आशिक
ये देखना दिखाना है या मिलने की है साजिश
है अपना भी कोई इस चांद से भी खास
रहता है करीब मेरे दिल के पास
आसमां के पास इतनी कहाँ पन्हा
मेरे दिल का आशियां है उससे भी विशाल
ये कहानी बस यूंही खतम नही होती
आसमां के पास चांद हरदम नही होती
खुशियां तो केवल कुछ पल की होती है
सूर्यस्थ होते ही,जिंदगी खतम नही होती




Comments

  1. Asmaan me pass Chand aur tare hai aur mere pas sabse acha lekhakh hai😎😎❤️❤️

    ReplyDelete
    Replies
    1. bahot bahot shukriya! ❤️❤️ aur mere pass vachak

      Delete

Post a Comment

Popular Posts