चैटिंग और प्यार


चैटिंग का प्यार और 
प्यार की चैटिंग,
आज कल तो बस यही चल रहा है
टक टक टक टक टक टक
आप को शायद आपके टाइपिंग की, 
रिथम सुनाई दे रही होगी
उस स्क्रीन के अक्षरों की एक छवि
आपके मस्तिष्क पर छप जाती है
और आपकी मति की आंकलन
केवल आपके टाइपिंग की गति से की जाती है
आप कभी प्यार ढूंढने के लिए चाट करते
कभी अपने चैटिंग के प्यार के लिए
आपकी आंखें केवल आपके फोन को जानती
और आपका फोन आपके चेहरे को
ये क्वेर्टी कीपैड आपके जिंदगी का, 
इतना बड़ा हिस्सा बनजाएग
ये शायद,आपने कभी टाइपिंग करते समय भी नही सोचा होगा
सब के चेहरों पर अपने फोन की रोशनी चमकती
और सूरज के रोशनी का साथ धीरे धीरे छूट जाता 
उस धूप को जिसे देख कर बचपन में घर से निकलते थे,
सोच कर की आज जी भर के खेलेंगे
अब वही धूप चिडचिड़ाहट उत्पन करती है
हां, हालाकि गर्मी किसी को पसंद नही,
पर मैं धूप और उस खुले मैदान की बात कर रहा हूं
आज आप का मैदान केवल चार ऐप जितना बड़ा है
जो आपके दाएं हाथ के अंगूठे से शुरू होता है
और आपके बाएं हाथ के अंगूठे पर खतम
और आपके आंखों से केवल 15 सेंटीमीटर दूर 
आज आपको हर पल किसी नए व्यक्ति से बात करना है
हमेशा अपने आप को ओवरसेल करना है
आपको इंस्टेंट वैलीडेशन चाहिए,
वो भी उस व्यक्ति से जिसे
आपके अस्तित्व से कोई फर्क नहीं पड़ता
आप अपने वर्चुअल दुनिया को रियल बनाना चाहते हो
पर आपकी रियल दुनिया धीरे धीरे धुंधली होती जा रही है
सब से चैट करने की उत्सुकता में
खुद से भी कुछ सवाल पूछना
ये चैटिंग और प्यार दोनो में आपको डूबने की 
उतनी ही क्षमता है, जितना समंदर के पानी में
हैप्पी चैटिंग!

Comments

Popular Posts