सफलता और कश्मकश
कभी कभी मुझे डरा देती है
मेरा दिल बैठ जाता है
अंग्रेज़ी में कहूं तो,
"इट टैक्स में बाय सरप्राईज"
जैसे मुझे किसी ने रंगे हाथों पकड़ लिया हो
पर ये रंग फीका सा है
यकीनन कोई इस रंग में रंगना नही चाहेगा
हम सब एक रोशनी के, ऊर्जा के स्तोत्र है
हमारे इर्दगिर्द हमारी रोशनी बिखरती है,
जो केवल हमें उन्ही चीजों को दिखाती है
जिसे वो प्रकाशित करती है
जिसके परिणाम स्वरूप
आप अपने आप को नही देख पाते है
आपकी अंदरूनी रोशनी आपको चकाचौंध कर देती है
इसका यह तात्पर्य नही है की आप कम सफल हो
या जिन रंगो में आप रंगे हो वो कम आकर्षित है
संसार को उज्वलित करने वाला दीपक
अपने तेज से अंजान, अपरिचित रहता है
लता के पौधे कभी पीपल के पेड़ को देख
बदलने की आस नही रखते है
यदि उसका सहारा ऊंचा और मजबूत हो तो वह काफी ऊंचा बढ़ सकता है
सफलता और विफलता दोनो व्यतिपारक विचार है
आपकी आंखे आपके आगे देखती है
आपका दिमाग आगे का सोचता है
हृदय रक्त को आगे प्रवाहित करता है
इन सब के चलते आप खुद को नही देख पाते है
पर आपने ये नही सोचा की
आपके विपरीत खड़े व्यक्ति के अंतर्मन में
यही जद्दोजहद चल रही होगी,
चुकीं उसकी रोशनी आपको प्रकाशित करती है
आप अपने अंतिम लक्ष्य को ही सफलता मानते है
जबकि,उस सफलता की ओर बढ़ता हर छोटा कदम
अपने आप में एक सफलता है
Ati sundari! Took me by surprise also
ReplyDeletehahaha thank you
Deleteआखरी पंक्ति मन जीत गई। बहुत खूब
ReplyDeletebahot bahot shukriya
DeleteBeleive in yourself and then see the magic 💖
ReplyDeleteAlways Sneha !!
Delete