दोस्ती का सत्य
दोस्त की दोस्ती
शब ए गम को भी
खुशनुमा करती है
वोह शक्स एक दरीचे की तरह होता है,
दीवार ए जिंदगी पर
जो हमारे जिंदगी में
रोशनी को रास्ता देता है
जीने का आसरा देता है
सरहदों की दूरियां भी होती है बेअसर
है इतनी असरदार
उस खैर ख्वाह की दुआएँ,
के दिल रहता है सारी परेशानियों से लापता
दोस्त वो इबादत है जान ले
जो जीतेजी जन्नत का सवाब देती है
Comments
Post a Comment